संदेश

डाँ. अमोला कुमारी
प्रार्चाया,
‘तपिन्दु इंस्टीच्यूट ऑफ हायर स्टडीज‘

संदेश

तपिन्दु एजूकेषनल सोसायटी द्वारा संचालित ‘तपिन्दु इंस्टीच्यूट ऑफ हायर स्टडीज‘ संस्थान की स्थापना 2007 में की गई। यह संस्थान बिहार के शैक्षिक इतिहास की गौरवषाली परम्परा का संवर्धन करते हुए अपनी शैक्षिक उपलब्धियों में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शिक्षक राष्ट्र की निर्माण प्रक्रिया के प्रमुख अंग हैं। उच्चकोटि के शिक्षकों का निर्माण किसी भी राष्ट्र के निर्माण की मौलिक आवष्यकता है। तपिन्दु संस्थान बी.एड. कोर्स का सफल संचालन करते हुए देश के भावी शिक्षकों के विभिन्न् शिक्षण कौषलों, शिक्षण विधियों एवं प्रविधियों तथा विद्यालयों से सम्बन्धित विभिन्न् जिम्मेदारियों का प्रषिक्षण देकर प्रगतिशिल शिक्षकों को तैयार करने में अपनी अद्वितीय भूमिका का निर्वहन नई शिक्षा नीति 2020 के राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कर रहा है। शिक्षकों का उपयुक्त प्रषिक्षण कौषलों के अर्जन में उचित निर्देषन एवं प्रषिक्षुओं को रोजगार से जोड़ना हमारा प्रमुख उद्देष्य है। प्रषिक्षुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु नियमित योग प्रषिक्षण के साथ खेल का भी आयोजन यहाँ निरंतर किया जाता है।
वर्तमान वैष्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न् चुनौतियों का सामना करने एवं अनुरूप नियमों का पालन करने में संस्थान पूर्णतः सजग है। संस्थान आकर्षक एवं स्वच्छ वातावरण समृद्ध आधुनिक संसाधनों, वाई-फाई सुविधा से युक्त कैम्पस, अनुषासित वातावरण, रैंगिंग मुक्त कैम्पस एवं निष्ठावान संकाय सदस्यों के कारण सम्पूर्ण बिहार के प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित करने में सफल रहा है। सन् 2007 से वर्तमान समय तक शत्-प्रतिशत शिक्षकों का प्लेसमेंट हमारी उपलब्धि है जो हमारी पहचान है।

डाँ. अमोला कुमारी

प्रार्चाया,

‘तपिन्दु इंस्टीच्यूट ऑफ हायर स्टडीज‘